देश सिवनी

आज आया जोरदार भूकंप

https://youtu.be/yqUx6NbeqiA

सिवनी। जिले में बीते कुछ दिनों से जोरदार भूकंप आ रहा है वहीं सोमवार को 9:20 पर रात्रि में जोरदार भूकंप रेक्टर 2.8 का झटका लोगों ने महसूस किया। नगर के अनेक वार्डों, कॉलोनियों में निवासरत लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वही अनेक वार्डो में जहाँ देर रात तक लाइट बंद रही वही रात 12.55 बजे दूसरा झटका आया। मंगलवार सुबह 7.59 बजे भी धमक महसूस किया गया।

शास्त्री वार्ड निवासी अश्वनी गहलोत, बारापत्थर क्षेत्र निवासी प्रमोद राय, स्टेडियम क्षेत्र भैरौगंज निवासी ताराचंद मिश्रा, महामाया वार्ड स्टेडियम ग्राउंड के पीछे झूलेलाल नगर निवासी यामिनी दीक्षित, प्रदीप राजपूत, राहुल सिंह ठाकुर, संतोष कुमार दीक्षित, महाराज बाग परतापुर रोड निवासी ज्योति मिश्रा, रोहित चंदेल, दुर्गेश डेहरिया, गिरीश अवस्थी, कबीर वार्ड डूंडासिवनी क्षेत्र निवासी पीके तिवारी ने बताया कि आज रात आया भूकंप का झटका जोरदार था। इसके साथ ही नगर के कबीर वार्ड, टैगोर वार्ड सहित अन्य वार्डों में भूकंप के कुछ देर बाद से काफी देर तक लाइट गोल रही जिससे भी लोग परेशान हुए।

बीते 2 दिनों से जिले भर में बारिश हो रही है। इन दिनों जब बारिश का दौर होता है तब नगर के कबीर वार्ड, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड क्षेत्र में लोग भूकंप का झटका भी महसूस कर रहे हैं।

इस मामले में कुछ जानकारों का कहना है कि नगर के कबीर वार्ड क्षेत्र चुना भट्टी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां की मिट्टी में चूना पाया जाता है। जिसके कारण बारिश का पानी रिस कर अंदर जाता है और गैस बनकर कमजोर स्थान से निकलता है और यही एक कंपन का कारण माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि सिवनी जिला 3 डेम से घिरा हुआ है।

जिसमें एक संजय सरोवर बांध भीमगढ़ डैम, दूसरा छिंदवाड़ा सिवनी सीमा से लगा हुआ माचागोरा पेंच डैम व तीसरा जबलपुर के बरगी क्षेत्र में स्थित बरगी डैम। इन तीनों डैम के बीच में सिवनी जिला है। वही जलभराव में जल धीरे-धीरे रिसकर जमीनी सतह से अंदर जा रहा है।जो नीचे मिट्टी के काफी नीचे की परत में पहुंच रहा है। पानी के पहुंचने से जमीन में कंपन होने की बात को भी लोग मान रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कबीर वर्ल्ड वह इससे लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों में क्रेशर में पत्थरों को तोड़ने के लिए डायनामाइट का उपयोग व विस्फोट से जमीन के कंपन की भी बात कह रहे हैं।

वही सोमवार को रात 9:20 में आया भूकंप का झटका लोगों ने एक घरघराहट के रूप में महसूस किया। कंपन बहुत जोरदार था। कंपन आते ही सोशल मीडिया में लोग एक दूसरे को सोमवार रात्रि 9:20 में आए भूकंप की सूचना देने लगे। व्हाट्सएप के स्टेटस में भी लोगों ने भूकंप की जानकारी दी। सिवनी क्षेत्र में आए भूकंप की खबर लोगों ने सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप में डालें जिससे अन्य जिले के लोगों को भी सोमवार की रात जोरदार भूकंप आने की बात की जानकारी लग गई।

दीवारों में आई दरार

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *