https://youtu.be/5AsoDIhmE38
सिवनी। आंखों से काजल चुराने वाली घटना लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक लखनादौन में घटी। लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक में रुपए जमा करने पहुंचे एक सेवानिवृत्त शिक्षक के पास रखे एक लाख रुपए बैंक में एक शातिर चोर ने चुरा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन निवासी पन्नालाल सोनी पिता मोतीलाल सोनी सेवानिवृत्त शिक्षक शनिवार को सेंट्रल बैंक लखनादौन पहुंचे जहां थैले में ₹100000 (एक लाख रुपए) रखे हुए थे वही समीप में एक चोर पहले से रुपए चुराने की ताक में बैठा था और उसे मौका मिलते ही उसने थैले में ब्लेड मारकर थैला फाड़ दिया और थैले में रखे एक लाख रुपए नगद चुरा कर वहां से चंपत हो गया। पन्नालाल को जब थैले में रुपए नहीं दिखे व थैला फटा देखा तो होश उड़ गए। बैंक के अंदर से थैले को ब्लेड मार के रुपए निकालने की सूचना उन्होंने तत्काल शाखा प्रबंधक को दी। जहां बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने लखनादौन थाने में दर्ज करा दी गई है। वहीं लखनादौन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इन दिनों क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाएं के साथ बैंक से रुपए पार करने की भी घटनाएं बढ़ गई हैं। जिससे आमजन परेशान है। इससे पहले भी छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक के आसपास घूमते संदिग्ध लोगों ने बैंक के उपभोक्ताओं के रुपए पार कर दिए तथा कुछ पैसा निकालने के बाद पैसा चुराने की नियत से गाड़ी चालक का पीछा करते हुए उक्त स्थान तक पहुंचे और बाइक की डिक्की में रखे रुपए पार कर दिए। छपारा में हुई घटना के साथ हाल ही में लखनादौन बैंक से हुई चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।