https://youtu.be/EtvWEU6G63c
सिवनी। जिले में गोदामों से रेल्वे रैक पाईंट तक पहुंचने वाले अनाज की बोरिया सिवनी बायपास मार्ग में जगदंबा समृद्धि कालौनी के समीप सड़क के किनारे झाडियों के बीच गुरुवार की दोपहर पड़ी मिली। जिसकी जप्ती नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा बनायी गई है। इस तरह की चोटी के पीछे ट्रांसपोर्ट कंपनी आरोपी में घिर गई है जिनके कर्मचारियों के द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से ट्रकों से परिवहन की जा रही बारियां झाडियों के बीच छिपाकर रखी गई थी।
आपूर्ति निगम सिवनी के जिला प्रबंधक विख्यात हिंडोलिया ने बताया कि सिवनी बायपास में धान से भरी बोरियां झाडियों के बीच पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी इसके बाद उनके मार्गदर्शन में अधिनस्थ अमले ने सूचना अनुसार बताए स्थान में पहुंचकर धान की 20 बोरियां जप्त की गई है तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकरण की जांच की जाएगी।
सिवनी जिले में उपार्जित धान को गोदामों से परिवहन कर रैंक पाईंट सिवनी तक ट्रकों के माध्यम से लोड कर परिवहन किया जा रहा है तथा ट्रेन के माध्यम से अन्य जिलों में पहुचाने का कार्य चल रहा है। जहां ड्राइवरों द्वारा अनाज चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। उक्त प्रकरण कलेक्टर एवं अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद विभागीय अमला सक्रिय हुआ है।
अब यह देखना कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है क्योंकि उक्त कार्रवाई में ठेकेदार और ड्राइवर दोनों दोषी है में रेलवे का रेक पॉइंट चालू हो गया यहां धान दूसरे जिलों में भेजी जा रहा है इसी कारण से सोसाइटी में रखा हुआ माल एवं गोदामों में रखा हुआ धान का माल दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है जिस कारण से यह चोरी हो रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।