सिवनी। जिला समन्वय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन तथा राष्ट्रीय स्तर की कार्य योजना कैसे तैयार कराई जाए।
इस हेतु भोपाल के आई कप आश्रम भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें दिल्ली विज्ञान प्रौधोगिकी सांचार परिषद से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक सौरभ सारा भाई राज्य समन्वय श्रीमती सध्या वर्मा डा एनके तिवारी कुलपति सैम विश्व विधालय भोपाल ने नये आइडिया दिया। सभी जिला समन्वय ने फील्ड पर जाकर पाचो उप कथानक पर कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुतीकरण किया।
इस प्रतियोगिता मे 10वर्ष से 14वर्ष जूनियर समूह तथा 14बर्ष से 17 वर्ष सीनियर समूह मे 02बच्चऻ का समूह बनाकर कार्य योजना तैयार करना है। कार्य योजना प्रस्तुतकरणी के लिए 8 तथा 02 मिनट प्रश्नोतरी निर्णायक एवं दर्शक मे किया जाता है।
कार्य योजना के लिए आयु की गणना 31 दिसम्बर 2022 को आधार मानकर की जाए। इस वर्ष का मुख्य कथानक” स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समज्ञना” है। इसके पाच उप कथानक दिए गए है जिसके फोल्डर एवं आयोजन के पत्र जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विधालय प्राचार्य एवं बी आर सी सी को प्रेषित कर सभी विधालय मे प्रचार प्रसार कर सभी विधालय से एक एक कार्य योजना तैयार करा जिला स्तर पर सशोधित तिथि 10 नवम्बर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस विधालय सिवनी मे शामिल करावे छात्रो के पंजीयन फार्म फोल्डर के साथमेल किये गया है। प्रत्येक टीम को एक फार्म भरकर प्रतियोगिता के दौरान यह फार्म जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ मे जमा करवाना अनिवार्य है।
इस प़तियोगिता मे विधालय के बेहतर सहभागिता हेतु जिला समन्वय विजय शुक्ला से विधालय मे छात्रों के मार्गदर्शन हेतु सक्षिप्त कार्य शाला एवं दूरभाष नम्बर 9425446804 पर व्यक्ति गत सम्पर्क कर सकते हैं। सभी प़तिभागी योएवं मार्गदर्शक शिक्षको को जिला स्तर पर प़माण पत्र प़दान किया जायगा भोपालकार्य शाला के अंत मे सभी जिला समन्वय को प़सस्ति पत्र कार्य क़म के मुख्य अतिथि द्वारा प़दान किया गया इस अवसर के टेक्निकल सत्र मे जिला समन्वय विजय शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर टेक्निकल कार्य पर सभी जिला समन्वको को संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्षता सुरेश पाटिल जिला समन्वय विदिशा ने किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।