https://youtu.be/qudx_He7e_A
सिवनी। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रविवार 9 अक्टूबर को मनाया गया। सारी दुनिया में इंसानियत का पैगाम पहुंचाने वाले हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर नगर के प्रमुख मार्गों में झंडे तोरण और फूलों से सजे पंडालो ने इस पर्व की गरिमा को बरकरार रखा।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा बुधवारी बाजार स्थित ईदगाह मस्जिद से एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में युवा बच्चे और बुजुर्ग हजरत मोहम्मद की शान में नात पढ़ते और नारे लगाते नजर आए। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर फल,मिठाइयों, शरबत और ठंडे पानी का वितरण किया गया।
जुलूस के साथ साथ पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। वही सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने नगरपालिका के सामने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष शफीक खान के साथ कांग्रेस कमेटी के राजा बघेल और अन्य कार्यकर्ता जुलूस का सम्मान करते नजर आए। इसी दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी शफीक खान का फूल मालाओं से स्वागत किया। अंत में यह विशाल जुलूस पुलिस थाना के सामने म्युनिसिपल ग्राउंड पहुंचा।
यहा ईद मिलादुननबी कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित उलेमाओं ने देश और दुनिया में अमन और शांति बनाए रखने मोहम्मद साहब के आदर्शों पर चलने की बात कही। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से लंगर खाने का इंतजाम कमेटी द्वारा रखा गया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।