जबलपुर से आवेदक के पिता कृष्ण कुमार दुबे प्रकरण क्रमांक 26अ 82/11 -12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें 4 दुकाने पक्की बनी है। तिलवारा घाट की प्लाट का अधिकरण किया गया है। जिसका मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा राशि 194000 स्वीकृत हुई थी। स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में 5000 की मांग की गई थी। आरोपी को 5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गुरुवार को आरोपित अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर सहायक ग्रेड 2 के इंद्रजीत सिंह धुरिया को रंगे हाथों पकड़ा।
आवेदक – विकास दुबे पिता श्री कृष्ण कुमार दुबे उम्र वर्ष 30 निवासी तिलवारा घाट जबलपुर जिला जबलपुर
ट्रैप राशि – ₹ 5000 /-
ट्रैप दल सदस्य- डीएसपी दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक रंजीत सिंह ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।