Breaking
15 Oct 2025, Wed

सिवनी। 1 अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजनों के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुससार शतायु पूर्ण मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम बंडोल मतदान क्रमांक के बूथ क्रमांक 114 मिडिल स्कूल बंडोल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत बी.एल.ओ.संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार पूजा राय के मुख्य अतिथि में संकुल प्रभारी सलीम खान प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बंडोल , जिला पंचायत उपाध्यक्ष लल्लू बघेल, अप्पू ठाकुर की उपस्थिति में बूथ की मतदाता तुलसा बाई बघेल 103 वर्षीय, सोमेश्वर नाथ बाबा 107वर्षीय, एवं परासिया मतदान केंद्र की चंपाबाई 107 मतदाताओं का तिलक वंदन पुष्प हार श्रीफल एवं साल देकर स्वागत सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

इस अवसर पर बंडोल उपसरपंच धानसिंह सिंह बघेल, अयंजन सिंह बघेल, निरपाल सिंह बघेल, महेश साहू ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकों व विद्यालय के प्रधान पाठक टी.एन. पटेल, शिक्षक राम प्रकाश जयसवाल ,उत्तमा शर्मा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *