सिवनी। आज दिनाँक 29/09/2022 से 30/09/2022 तक म.प्र. जनअभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जनपद सीओ अरविंद बोरकर, विनोद जी स्वयं सेवक, हसीब खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, सुश्री अफशा खान विकास खण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद कुरई, एवं नावांकुर संस्था से मुकेश शर्मा, अविनाश अहरवाल, शबा तरन्नुम, सुषमा ठाकुर, शिवकुमारी बरमैया, सुभाष चंदोरे जी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित रहे प्रशिक्षण का सुभारम्भ माँ सरश्वती की वंदना से की गई। उसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात् विकास खण्ड समन्वयक द्वारा इस प्रशिक्षण का उदेश्य बताया गया उसके पश्चात् जनपद पंचायत सीओ सर द्वारा समितियों का ग्राम में सामूहिक एवं सहभागिता से कार्य करने पर मार्गदर्शन दिया गया।
इसके पश्चात् प्रशिक्षण के संबंध में सुभाष चंदोरे जी द्वारा परिषद की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं सभी विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण के सत्र लिए गए जिसमें सुषमा ठाकुर द्वारा परिषद का परिचय, मुकेश शर्मा द्वारा परिषद की कार्ययोजना सु श्री अफशा खान द्वारा नावांकुर संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे मे, शबा तरन्नुम द्वारा नेतृत्व क्षमता, आसिया खान द्वारा व्यक्तिव विकास, अविनाश अहरवाल द्वारा सामुदायिक सहभागिता पर उध्बोधन् दिया गया।
तथा हिम्मत सिंह सानोडिया PTI कन्या शिक्षा परिसर कुरई उपस्थित रहे, सुहानी, उर्वशी, सालीनी, सालू, पायल इन छात्राओ द्वारा श्री गणेश/ सरश्वती वंदना किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।