सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर और खवासा सामान्य वनपरिक्षेत्र से लगे क्षेत्र में सिवनी से नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे सड़क को पार कर रहा तेंदुआ को यहां से गुजर रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में घायल वयस्क तेंदुआ ने मौके पर दमतोड़ दिया।सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।
खवासा रोड पर पिपरिया गांव से लगे मेटेवानी चैकपोस्ट पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रहे एक वयस्क तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तेंदुए की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह सहित वन अमला मौके पर पहुंच गया है।मृत तेंदुए के शव का पोस्ट मार्टम करने टीम रवाना हो गई है।गौरतलब है कि, बीते माह 27-28 अगस्त की रात सिवनी-जबलपुर रोड पर धूमा वन परिक्षेत्र के बंजारी रेस्ट हाउस के सामने हाइवे सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अन्य तेंदुए की मौत हो गई थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।