Breaking
20 Dec 2025, Sat

अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वे दिन अनवरत जारी, निलंबन आदेशों के विरोध मे भूख हड़ताल शुरू,,,

https://youtu.be/CJSw7DGfu5g

https://youtu.be/FzYMR2gu7ic

बालाघाट/सिवनी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ वि. ख. बालाघाट की अनिश्चितकालीन हड़ताल 14वे दिन भी अनवरत जारी, निलंबन आदेशों के विरोध मे भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 14 वे दिन लगभग 400 की संख्या मे हड़ताली शिक्षकों की उपस्थिति रही। साथ ही मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष बी एल चौधरी एवं म. प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष सजल मस्की जी भी हमारे समर्थन मे पंडाल मे बैठे रहे।जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं जिला सचिव एमन्त ठाकरे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की प्रसाशन के द्वारा जिले के 11 शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित किये जाने के बाद भी अध्यापक शिक्षक शिक्षिकाओं मे जोश कम नहीं हुआ है,साथियों मे सरकार के इस अड़ियल रवैये, दमनकारी नीति के विरोध मे काली पट्टी बाँधकर रविवार को निलंबित आदेशों की होली जलाई गई और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया और निलंबन आदेश के विरोध मे काली पट्टी बांधकर आज 26 सितम्बर को 11 शिक्षकों द्वारा जिसमे 09 बहनो एवं 02 साथियों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है, भूख हड़ताल पर बैठने वाले साथियों मे श्रीमती गायत्री पटले, संगीता जायसवाल, किरण चीले, दीपा गोस्वामी, शकुन नगपुरे, एकेश्वरी बिसेन, नंदनी तुरकर, सीमा धुवारे, पूर्णा वर्मा, एमन्त ठाकरे, ओमप्रकाश पारधी भूख हड़ताल पर बैठे हुये है।

जिला अध्यक्ष आशीष बिसेन एवं समस्त जिला कार्यकारिणी ने जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक साथियों से कहा है कि आप इन निलंबन आदेश की चिंता ना करें यह हमारे लिए ब्रह्मास्त्र है हम इसी आधार पर पुरानी पेंशन पाने में सफल होंगे। साथ ही उन साथियों से निवेदन किया है कि जो साथी हड़ताल पर थे और वापस हो गए हैं और वे साथी जो आज दिनांक तक हड़ताल पर नहीं आए हैं उनसे पुनः करबद्ध आग्रह किया जाता है कि जो साथी हम आप सभी को पेंशन दिलाने के लिए हड़ताल पर हैं और रहेंगे उन निलंबित साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आप आज चिंतन करें और कल से हड़ताल पर आ जाएं। साथियों अपने जमीर को जिंदा रखें और इस हक की लड़ाई में हक के लिए लड़ रहे साथियों का साथ दें। अंतिम निवेदन यह है कि कल से घर पर ना रह कर अधिक से अधिक संख्या में पंडाल में आकर बैठे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *