सिवनी/आगर। म.प्र. सरकार की माँ तुझे प्रणाम योजना में एनएसएस स्वयं सेवक गोपाल कारपेंटर का तनोटमाता व लोंगेवाला बार्डर की यात्रा से वापस आने पर प्राचार्य ने किया स्वागत।
शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक गोपाल कारपेंटर, मां तुझे प्रणाम योजना के तहत भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तनोटमाता मंदिर और लोंगेवाला बॉर्डर की अनुभव यात्रा कर वहां की शहीदों की वीरता व अदम्य साहस के अद्भुत अनुभव व वहाँ की पवित्र मिट्टी लेकर वापस लौटने पर प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने स्वागत कर छात्र को बधाई दी।
उन्होंने म प्र शासन की युवाओं के लिए ऐसे अनुभव यात्रा के अवसर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। छात्र गोपाल कारपेंटर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का समर्पित स्वयं सेवक है और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर उपलब्धियां प्राप्त कर चुका है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कटारिया एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।