https://youtu.be/rXFIT3VLjls
सिवनी/बालाघाट। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ विकासखंड बालाघाट द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग की न्यायोचित व लंबित मांग पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति जैसी प्रमुख मांगों को पूर्ण कराने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. के प्रांतीय आव्हान पर प्रतिदिन लगभग 500 साथियों की उपस्थिति मे अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। उक्त जानकारी विकासखंड बालाघाट के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल टेकाम द्वारा दी गई।
जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल टेकाम जिला तथा ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी ने उन साथियों से अनुरोध किया है कि जो साथी 13 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं है वह आज भी अपने आवेदन देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होवें। उन्होंने आगे कहा है कि साथियों अगर क्रमोन्नति पाना है, पेंशन पाना है, तो आप को संघर्ष करने आगे आना होगा, आपके सामने आए बिना कोई भी संगठन कुछ नहीं कर पाएगा। इसलिए अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल मे शामिल होकर अपने संघर्ष को मजबूत कीजिए।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

