सिवनी/भीमगढ़। सिवनी जिला के दो विकासखंडों के बीच की सड़क ग्राम चरगंवा से भीमगढ़ का अभी तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिससे आसपास के छोटे-छोटे गांव का भीमगढ़ मुख्य ग्राम से संपर्क टूट गया है।
बताया जाता है कि विकासखंड छपारा वा विकासखंड धनौरा के बीच चरगांवा से भीमगढ़ मार्ग लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है। इसमें विगत वर्षों में पंचायत के द्वारा काम कराया गया था लेकिन जब भी बरसात होती है तो यह मार्ग इतना खराब हो जाता है कि यहां पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। छोटे-छोटे गड्ढों से लेकर बड़े तालाबों जैसी स्थिति इस रोड में देखने को मिलेगी। जहां से कई बार जनप्रतिनिधि भी गुजर चुके लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि यह मार्ग दो विकासखंडों के बीच में पड़ता है। कई बार लाचार, बीमारों को गांव से भीमगढ़ चिकित्सालय लाने में ही परेशानी होती है। एंबुलेंस नहीं जा पाती है। स्थानी फोर व्हीलर ही वहां से लाना पड़ता है। वो भी बड़ी परेशानी के बाद आ पाती है। यह छोटे से गांव की समस्या नहीं है। आसपास के क्षेत्र भीमगढ़ से जुड़े हुए हैं जो छोटे-छोटे गांव हैं वे सभी गांव भीमगढ़ से जुड़े हुए हैं। भीमगढ़ आस पास गांव का मुख्यालय है। यहां पर प्रतिदिन अपने दैनिक उपयोगी वस्तुओं को लेने के लिए आया जाया करते हैं। काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि इस और ध्यान देकर ग्रामीणों की समस्या का हल किया जाए।ग्रामीणों में संतोष चंद्रवंशी, रज्जू चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, रामकुमार, रामायण सिंह आदि ने सड़क बनाने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।