सिवनी। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली,पदोन्नति पद नाम समयमान वेतन मान, अध्यापक एवं गुरूजियों को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता ,योग्यता व अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों को शासकीय शिक्षक नियुक्त करने , केंद्र के समान महंगाई भत्ता ,गृह भाड़ा देने, अर्जित अवकाश का सरलीकरण कर भगतान करने,अनुकंपा नियुक्ति प्रयोग शाला शिक्षक पर लगी रोक हटाने शाला प्रबंधन हेतु पूर्व की भांति प्रत्येक प्राथमिक माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेन्डरी स्कूलों को आकस्मिक, मरम्मत निधि शाला के खाते में प्रदान करने,पूर्व की भांति मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के राज्य, संभाग , जिला , तहसील, ब्लाक के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को स्थानांतरण में छूट प्रदान करने ,शालाओं में रिक्त प्राचार्य, प्रधान पाठक ,शिक्षक रिक्त पदों की पूर्ति करने ,सी एम राईस विद्यालय के क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों को बंद न करने एवं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65वर्ष आदि की मांग की गई।
जिला शाखा अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में विपनेश जैन,अध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ,मदन सक्सेना अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक कांग्रेस, संतकुमार मर्सकोले ,निर्मल श्रीवास्तव, मनोज तिवारी,विजय कोकने,सुनील उपाध्याय एस राजपूत, डीआर सनोडिया ,अरुण मिश्रा, ज्ञानचंद सोनी ,के के यादव, टी सी मिश्रा, जी एल नर्वेती, परसराम सनोडिया ,मधु श्रीवास्तव, विनोद त्रिवेदी, ब्रजमोहन सनोडिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।