क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

दुराचार कर यहाँ-वहां भाग रहे इनामी आरोपी को बंडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा महिला अपराधो को गंभीरता से लेते हुए, थाना बंडोल में करीब 2 महीने पहले घटित बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से 5 हजार का इनाम घोषित कर थाना प्रभारी बंडोल को शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा निर्देशन में टीम गठित कर asi जसवंत ठाकुर एवम आरक्षक सुधीर डहेरिया को रवाना किया गया। जो आरोपी के संभावित ठिकानों एवम साइबर सेल की मदद से बरघाट, बैतूल में तलाश कर अंततः छिंदवाड़ा जिले से आरोपी संपत पिता दीप सिंह जुगनाहके उम्र 23 साल निवासी नांदी ps बरघाट को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने माह जून 2022 में पीड़िता गुड़िया (काल्पनिक नाम) निवासी थांवरी थाना बंडोल से कुकलाह में निर्माणाधीन जैन मंदिर में मजदूरी के दौरान जन पहचान बनाकर शादी का भरोसा देकर लड़की के साथ गलत काम कर फरार हो गया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बंडोल में अपराध क्रमांक 223/22 धारा 376,376(2)(n) भा द वि का दिनांक 29/06/22 को कायम किया गया था, आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

सराहनीय योगदान – बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, कार्य वाहक उपनिरीक्षक महेश दुबे, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र लोखंडे, आरक्षक सुधीर डेहरिया का सराहनीय सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *