सिवनी। आदेगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को ग्रामवासियों ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए एक युवक को पकड़ा। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि केवलारी थाना क्षेत्र सीधा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव भाटा निवासी मोहम्मद रिजवान खान (26) अपने रिश्तेदार आदेगांव थाना क्षेत्र में आया था। गांव में ही सुनसान स्थान पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था उसी समय ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इसके साथ ही आदेगांव थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि आरोपी के साथ ग्रामीणों की भीड़ थाने पर आई थी जिसको समझाई देकर रवाना कर दिया गया है। शिकायत पर आरोपी मोहम्मद रिजवान खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 252/22 धारा 354 क. घ. आईपीसी एवं पास्को 7, 8 एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।