Breaking
15 Oct 2025, Wed

3 बाइक व मोटर चोरी के दो चोर आए पुलिस गिरफ्त में

सिवनी। अलग-अलग जगह की तीन मोटरसाइकिल चोरी कर तथा एक मोटर पानी की मोटर चोरी करने एवं छुपा कर रखने वाले दो चोर बुधवार को पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा एडिशनल एसपी तथा एसडीओपी बरघाट तथा थाना प्रभारी कुरई मदन लाल मरावी के निर्देश पर थाना कुरई से उप निरीक्षक नंदकिशोर धुर्वे, प्रधान आरक्षक श्याम वर्मा, प्रधान आरक्षक सत्यकुमार, तेजलाल परते, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी, आरक्षक उत्तम विजेंद्र, आरक्षक नरेंद्र सोलंकी एवं सैनिक प्रकाश की भूमिका सराहनीय रही

कुरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता महतलाल सोमेश्वर जाति कतिया (19) निवासी हरदौली थाना कुरई एवं दीपक पिता झामसिंह जाति गोंड (22) निवासी पिपरिया थाना कुरई के द्वारा थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगह की तीन मोटरसाइकिल चोरी कर तथा एक मोटर पानी की मोटर चोरी करने एवं छुपा कर रखने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। चोरी में दोनों दोनों आरोपी लिप्त है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *