https://youtu.be/NGpA7P_e5Ww
सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे। फिलहाल घटना की पूरी वास्तविकता पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है।
कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 1 सितंबर को अपने परिजनों के साथ निजी कार में बारापत्थर क्षेत्र स्थित एक निजी महाविद्यालय की बीकॉम की छात्रा अपने अपनी मां व मौसी के साथ प्रैक्टिकल होने की बात बता कर कॉलेज पहुंची कॉलेज के बाहर परिजन अपनी पुत्री का इंतजार कर रहे थे। पुत्री ने बताया कि वह आधे घंटे में प्रैक्टिकल देकर आ जाउगी। जब काफी देर हो गया तो उनकी पुत्री नहीं आई तब लड़की की मां कॉलेज के स्टाफ के कर्मचारी से पूछा कि बीकॉम में आज प्रैक्टिकल होना है। मेरी पुत्री प्रैक्टिकल देने आई है कब प्रैक्टिकल समाप्त होगा। इस पर उन्होंने बोला कि आज कोई परीक्षा नहीं है और साथ ही कॉमर्स में कोई प्रैक्टिकल नहीं होता है। यह सुनते ही वे सन्न हो गए। कॉलेज के जिस गेट में गाड़ी खड़ी थी संभवत ऐसा माना जा रहा है कि छात्रा दूसरे गेट से कहीं और चली गई।
1 तारीख से अभी तक लड़की का कहीं पता नहीं चला। जहां परिजनों ने कान्हीवाड़ा थाना में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी है। बुधवार 7 सितंबर को कान्हीवाड़ा निवासी परिजनों ने वह ग्रामवासियों ने कान्हीवाड़ा थाना पहुंचकर गुमशुदगी लड़की का पता लगाए जाने के साथ ही उन्होंने इस मामले में लव जिहाद की संभावना व्यक्त करते हुए आरोपित परिवार का घर तोड़ने और उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया।
बुधवार को मौके पर पुलिस बल पहुंच गई। वहीं इस मामले में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी लिखनलाल पटले ने बताया कि इससे पहले लापता युवती ने एक वीडियो भी बनाया और उसे जारी किया उस वीडियो में वीडियो में उसने बताया कि में वयस्क हूं, मेरे घरवाले कहीं और समाज में शादी कर रहे हैं। मैं इससे खुश नहीं हूं। वही गांववालों ने बताया कि युवती को गांव के ही एक घर में तीन चार बार आते जाते भी देखा है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी है। परिजन लव जिहाद के मामले की बात कहकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग पर डटे हैं।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।