धर्म मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

आज पेंशनरों ने किया हनुमान चालीसा, कल करेंगे सुन्दरकाण्ड का पाठ

https://youtu.be/IdD9d-wM888

मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने हेतु सम्पूर्ण प्रांत में पाँच दिवसीय सद्बुद्धि यज्ञ पेंशनर्स का

सिवनी। अपनी मांगों को लेकर पेंशनर्स ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया वही कल बुधवार को विरोध स्वरूप सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

मध्यप्रदेश शासन विगत लंबे समय से वयोवृद्ध, अशक्त बीमार पेंशनर का शोषण निरंतर करते आ रहा है। शासन का दीर्घकालिक शोषण, अन्याय और उपेक्षा के शिकार होकर जीवन के अंतिम पायदान पर खड़े प्रदेश के 4.80 लाख पेंशनर पेंशन भोगी परिवार पेंशनर सहित शासन की उपेक्षा, वृद्ध पेंशनर्स का अधिकार का हनन कर, उन्हें शोषण की चक्की में पीसना, बीमार वृद्धजनों को समुचित चिकित्सा सुविधा से वंचित कर तिल-तिल कष्ट भुगतत मृत्यु का ग्रास बनने देना और अत्यंत लाचार स्थिति में पहुंचाकर तीव्र मर्मांतक मानसिक त्रासदी में झोंकना आदि से निजात पाने हेतु अनेकों बार अनुनय विनय प्रार्थना अनसुनी करने से पेंशनर्स अत्यंत दुःखी है।

शासन से न्याय मांग कर थक चुके हैं। अब अंतिम प्रार्थना परमपिता परमात्मा के चरणों में अर्पित कर शासन प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हैं।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के चेयरमैन बी.के बक्शी एवम् पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष राजकुमार दुबे द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2022 को जारी परिपत्र के अनुसार दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में निम्न मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है, जिस की पूर्णाहुति तक जिले के पेंशनर्स से तन-मन-धन का सहयोग प्रार्थनीय है। पेंशनर्स की जायज मांग निम्नानुसार है।

(1) छटवें वेतनमान के 32 माह के एरियर्स के भुगतान। इस संबंध में माननीय उच्चन्यायालय जबलपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2022 को छः माह के अंदर 06% ब्याज सहित भुगतान करने का आदेश दिया गया था, जिस का भुगतान अभी तक लंबित है।
(2) सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर्स के भुगतान | (3) केन्द्र के समान प्रदेश के पेंशनर्स को 38% मँहगाई राहत का भुगतान। अभी 22% प्राप्त हो रहा है।
महासमिति ने 31 अगस्त 2022 से प्रारंभ होने वाले गणेश उत्सव में “पेंशनर्स मांग और शासन को सद्बुद्धि” तहसील से लेकर राजधानी तक सम्पूर्ण प्रांत में धार्मिक आयोजन करने का निर्णय लिया है जो पांच दिवस का रहेगा।
सिवनी में भी इस आयोजन हिंदू धर्मावलंबी पेंशनर्स हेतु निम्नानुसार रहेंगे और अन्य धर्मावलंबी पेंशनर्स इस धार्मिक आयोजन अपने अपने धर्म के अनुरूप घरों में और अपने अपने धर्म स्थानों में आयोजित कर मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेंगे।
जिला सिवनी में इस पांच दिवसीय आयोजन पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय से लगभग 100 मीटर आगे एक लॉन में संपन्न कराएंगे।

(1) दिनांक 05/09/2022 प्रभात फेरी एवं देवताओं का आवाहन
(2) दिनांक 06/09/2022 108 हनुमान चालीसा पाठ (3) दिनांक 07/09 / 2022 – सुन्दरकाण्ड का पाठ
(4) दिनांक 08/09/2022 – पार्थिव रुद्राभिषेक, पूर्णाहुति आरती, विसर्जन (5) दिनांक 09/09/2022 – सभा, आभार एवं ज्ञापन सौंपना
इस कार्यक्रम में पेंशनर्स परिवार भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद भी शासन द्वारा हमारी माँगों को पूरा नहीं करने पर दूसरे चरण का आंदोलन प्रांतीय निकाय तय करेंगे। वह राजधानी मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन, रैली आदि आयोजित कर विधानसभा या बल्लभ भवन के सामने उग्र प्रदर्शन और गिरफ्तारियाँ देंगे। जब तक माँगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह सभी आयोजन को सफल बनाने हेतु हमारी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाना अनिवार्य है। इसके लिए संघर्ष निधि का कोष भी बनाना है। प्रदेश में पहली बार हम इतना बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। संगठन के प्रयास से आप को 5% मँहगाई राहत। 01 मई 2022 से एरियर्स समेत प्राप्त होने जा रही है। उसमें से 1 माह का एरियर की राशि इस आंदोलन के संचालन हेतु मुक्त हस्त से दान देकर रसीद प्राप्त करने का कष्ट करें।
आपकी इच्छा शक्ति, एकता और सहयोग इस आंदोलन की सफलता का मार्ग सुगम करेंगे। हमारी मांगों को सफल बनाने में संगठन ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं भारत सरकार आदि को पत्र प्रेषित किया गया है। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन सिवनी द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम के धारा 49 विलोपित करने हेतु मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली को संविधान के धारा 32 के तहत एक जनहित याचिक दिनांक 17 अगस्त 2022 को पेंशनर्स को न्याय दिलाने हेतु प्रेषित किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *