सिवनी। मामला जनपद शिक्षा केन्द्र घँसौर के अधीन जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के जनशिक्षक अरविंद गोमस्ता की लापरवाही ली अनेक शिकायत पर बी आर सी घँसौर जांच कराए ओर लापरवाही सही पाई गई जिसको देखते हुए डी पी सी सिवनी के पत्र क्रमांक 834 दिनाँक 31अगस्त 22मूल बिभाग मूल पद स्थापना माध्यमिक शाला झुरकी वापस किया गया। परन्तु वरिष्ठ आदेश की अवभेलना करते हुए शिक्षक अभी तक झुरकी माध्यमिक शाला नही पहुचा जिसके कारण ग्रामीण पालक परेशान है।
शिक्षकों की कमी वही उक्त शिक्षक संस्कृत का शिक्षक है और माध्यमिक शाला में छटवी,सातवी,आठमी में संस्क्रत अभी तक पढ़ाई नही हुई ग्रामीण मैग करते है हमारे शिक्षक को तत्काल झुरकी भेजे ओर संस्क्रत पढ़ने आदेश दे वही हमारे संस्क्रत शिक्षक को पढ़ने के अलावा कोई दूसरा कार्य न लेवे कि ग्रामीणो ने मांग की।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।