Breaking
22 Dec 2025, Mon

लखनादौन : 2 दिन से लापता कॉलेज छात्र, बहन को मैसेज भेजा तिलवारा में खड़ी है मेरी बाइक, गोताखोर टीम,,,

https://youtu.be/JMmgjB0eQJI?

सिवनी। 21 वर्ष कॉलेज के छात्र ने शनिवार को परिजनों से कॉलेज जाने की बात कहकर वह बाइक से लखनादौन जाने के लिए निकला लेकिन वह कॉलेज न जाकर जबलपुर स्थित तिलवारा पुल पहुंच गया। कॉलेज छात्र शैलेंद्र पिता गोविंद सिंह परिहार (21) निवासी बिजना गणेशगंज लखनादौन थाना ने शनिवार की शाम 4:37 बजे अपनी बहन के मोबाइल पर एसएमएस भेजा कि मैं तिलवारा के पुराने पुल में खड़ा हूं। बाइक तिलवारा पुल में खड़ी है। बैग में चाबी जूते रखे हैं। ले लेना। यह मैसेज जैसे ही बहन ने पढ़ा वह घबरा गई और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन परेशान हो उठे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

जहां पुलिस ने तिलवारा जबलपुर पुलिस को सूचना दिया। जिस पर वहां की पुलिस मौके पर तिलवारा पहुंची। जहां नर्मदा नदी के पुराने पुल पर बाइक खड़ी नजर आई। इसी बीच कुछ घंटे बाद परिजन भी वहां पहुंच गए। शनिवार की शाम से लापता युवक शैलेंद्र की पतासाजी की जा रही है। साथ ही गोताखोर रेस्क्यू टीम भी लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।

शनिवार की शाम से लापता युवक की तलाशी की जा रही है। जहां रविवार को भी तलाशी की गई तथा सोमवार को टीम पुनः तलाशी अभियान में जुटी हुई है। युवक का अभी कहीं अता पता नहीं चला है। इस मामले में परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र को किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं था। ना कोई परेशानी थी। फिर वह तिलवारा कैसे पहुंच गया और बाइक वहां रख कर इस प्रकार का मैसेज अपनी बहन को क्यों किया? परिजन इस बात से खासे चिंतित हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *