देश मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा सिवनी

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकालेगा रैली

https://youtu.be/yoRdEWrQhaw

बालाघाट। आजाद आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट म.प्र. के प्रांतीय महासचिव अरविन्द पारधी, प्रांतीय सचिव कमलनाथ पाराशर जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं अन्य संगठन से शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रितेश गेडाम एवं प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पारधी एवं अन्य पदाधिकारियों में जिला सचिव एमन्त ठाकरे, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पारधी जिला कोषाध्यक्ष धनन्जय सोनवाने, ब्लाक संघटन मंत्री घनश्याम टेकाम एवं सी.एल. आहे की उपस्थिति मे एक बैठक आहुत की गई।

बैठक मे सर्वसम्मति से अध्यापको की पुरानी पेंशन लागू करने, कमोन्नति / पदोन्नति आदेश जारी करने साथ ही अन्य लंबित मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट के द्वारा 04 सितम्बर 2022 को निकाली जाने वाली रैली को शासकीय अध्यापक संघ एवं प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष द्वय द्वारा अध्यापक संवर्ग हितार्थ रैली का समर्थन कर अध्यापको से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील की गई। साथ ही अन्य जिलो मे भी रैली का समर्थन कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूती प्रदान करने की भी अपील शासकीय अध्यापक संघ एवं प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षो के द्वारा की गई।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसन एवं जिला सचिव एमन्त ठाकरे ने बताया कि प्रांताध्यक्ष भरत भाई पटेल के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर स्थान कमला नेहरू बालवाडी सर्किट हाउस रोड बालाघाट के प्रांगण मे दोपहर 12 बजे से एक सभा एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे से रैली के रूप में उपस्थित समस्त अध्यापक शिक्षक साथी अंबेडकर चौक, काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक होते हुये कलेक्टर कार्यालय बालाघाट पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा।

अतः बालाघाट जिले के समस्त महिला पुरुष अध्यापक शिक्षक साथियों से आग्रह किया जाता है कि अपने बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को लागू करवाने, कमोन्नति / पदोन्नति आदेश जारी करवाने साथ ही अन्य लंबित मांगो को पुरा करवाने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र. द्वारा आयोजित पुरानी पेंशन रैली को सफल बनाने हेतु अपना मुख्य कर्तव्य व दायित्व समझकर अपना हक प्राप्त करने अधिक से अधिक साथियों के साथ उक्त रैली ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की जाती है। साथियों इस महायज्ञ में शामिल होने हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला बालाघाट के जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों मे जिलाध्यक्ष, आशीष बिसेन, जिला सचिव एमन्त ठाकरे प्रातीय महासचिव अरविन्द पारधी, प्रांतीय सचिव कमलनाथ पाराशर, प्रातीय उपाध्यक्ष कुलदीप कटरे, सनत दुबे, संभागीय पदाधिकारी कमल टेम्भरे, मनोज वाट दर्पण गौतम, हेमन्त राणा, संजय पांडे, साथ ही जिला पदाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, धनन्जय सोनवाने, प्रिया शर्मा, टीनू कटरे, लता गनी, उमावती मार्को पुस्तकला धुर्वे, शमीम अंसारी, रीना देशमुख, वन्दना नागरे, आसमों खान, मनीषा श्रीवास्तव, आकांक्षा आसवले छाया पटले संध्या कुठे स्नेहलता नागदेवे दिनदयाल कोकाटे, दिनेश गौतम, बसन्त चौधरी, ओमप्रकाश पारधी, संतोष कुथेकर, लिम्बाजी चौधरी, दीपलाल राहंगडाले, राजेन्द्र ठाकरे, चन्द्रभूषण चौहान, विवेक गुप्ता, लोकेश मेश्राम, अशोक रावडे, नरेन्द्र राहंगडाले, झामसिंह धुर्वे, एस.एल. घोरमारे, सुखचन्द यादव, हरीश धुवारे, राजेश बिसेन, दीपक वीरकर, पुरुषोत्तम लिल्हारे, घनश्याम टेकाम, राहुल नेवारे, एवं समस्त ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष अनिल टेकाम, टीकमलाल डहरवाल, संतोष जामरे, तिलकचन्द बनोठे, मनोहर बंसोड, नन्दलाल उइके, धन्नालाल बिसेन, मनोहर अमुले, विष्णुप्रसाद भालाधरे संजय मेश्राम सहित समस्त पदाधिकारियों ने 04 सितम्बर 2022 को प्रातः 12 बजे स्थान कमला नेहरू बालवाड़ी सर्किट हाउस रोड बालाघाट के प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *