खेल देश मध्य प्रदेश सिवनी

हार्दिक पंड्या के सिक्स से सिवनी में फूटे जीत के पटाखे

हार्दिक पंड्या को मिला प्लेयर आफ द मैच

भारत को दिलाई जीत: एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने पाकिस्तान से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है। भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को टी-20 में जैसे ही हराया वैसे ही जिला मुख्यालय में पटाखे जमकर फूटे। लोगों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां मनाई। रात 12 बजे तक जब पटाखे फूटते रहे तो लगा दीपावली मनाई जा रही हो। मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ दा मैच मिला। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत पर क्रिकेट खिलाड़ी को बधाई दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था। हार्दिक पंड्या भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए थे। इसके बाद दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए।

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला पूरा किया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।पाकिस्तान 19.5 ओवर खेल पाई और 147 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया. भारत ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा, विराट कोहली ने 35 और हार्दिक ने 33 रन बनाए।

भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, शहनबाज दाहानी

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *