सिवनी। सिवनी के लखनवाड़ा थाना अंतर्गत मड़वा ढाना गांव में शनिवार शाम शराब के नशे में हुए विवाद पर एक स्थानीय निवासी राजेश वर्मा के ऊपर दो लोगो ने चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल सिवनी में लाकर भर्ती कराया गया। जंहा पर घायल का इलाज जारी है। वही घायल ने पुलिस को दिए बयानों में हमला करने वाले दो आरोपी के नाम मिथुन और रज्जन बताये है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है और क्षेत्रवासी शराब की बुरी लत में फंस कर आये दिन इस तरह के विवाद और झगडे कर रहे है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस लिए ग्रामीण पुलिस से क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।