क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

जब ग्रामीणों ने लगाया रिश्वत लेने का खुलेआम आरोप

https://youtu.be/uTIuw2QkbHA

सिवनी/कहानी। शासन के निर्देश अनुसार प्रस्तावित ग्राम सभाओ के दौर में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत दारोटकला में भी पहली ग्राम सभा संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित तीनों गांव के ग्रामीणों ने पिछली ग्राम पंचायत के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर जमकर आक्रोश जताया।

ग्रामवासियों में पुसू कुडोपो, अटल सिंह, रामफल, पिंडरई निवासी अखिलेश, रामसिंह मरकाम आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत दारोडकला के सचिव द्वारा व्यापक अनियमितता की गई हैं। ग्रामवासियों ने कार्य में बरती गई लापरवाही अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बताया कि यहां लेबर पेमेंट रुका है। किसी के मकान का भी पेमेंट रुका है। कुआं निर्माण आदि की राशि अभी रुकी हुई है। जिसके चलते ग्रामवासियों में खासा असंतोष व्याप्त है।

तालाब, शौचालय, कुआं, पशु शेड, ग्रामीण आवास आदि जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं मैं पैसे लेकर भी काम नहीं होने का आरोप रोजगार सहायक के ऊपर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया। वही बीच में विवादित स्थिति भी तैयार हुई पर प्रबुद्धजनों की समझाइश से मामला शांत हुआ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *