सिवनी। पत्रकारों के हितार्थ सक्रिय संगठन श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला स्तरीय आयोजित होने वाले सम्मेलन के आयोजन तथा रूपरेखा तैयार करने हेतु आवश्ययक बैठक 29 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में स्थित होटल बाहुबली में प्रातः 11 बजे से रखी गई है।
इस बैठक में जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल होंगे। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला सम्मेलन आयोजन को लेकर संगठन के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिला सम्मेलन को लेकर एक बैठक आयोजित की चुकी थी लेकिन पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव के आ जाने के कारण उक्त सम्मेलन आयोजन हेतु तिथि तय नहीं हो पाई थी । पुन: इस आयोजन को लेकर परिषद की बैठक आयोजित है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।