कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी द्वारा एक दिवसीय पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन 

सिवनी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन. के. सिंह  के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत झीलपिपरिया में एक दिवसीय पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. के.पी.एस. सैनी द्वारा किया गया।

ग्राम पंचायत झीलपिपरिया की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मा निर्भर बनाने हेतु बकरीपालन एवं मुर्गीपालन के बारे में विस्तार से उनको बताया गया। इस संघोष्ठी में पधारे हुए पशुपालक भाई एवं किसान भाई को संसथान के माध्यम से सरकार द्वारा अतिनिर्धन किसानोंध्पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ करने हेतु चालाई जा रही विभिन्न योजनाओ को विस्तार से बताया गया।

पशुओं के रखरखव, अहारप्रबधन तथा गुंडवत्ता युक्त हरे चारे के महत्व को बताया गया। पशुओं में होने वाले सामान्य बिमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु कुछ सामान्य दवाओं एवं उनके उपयोग के बारे में पशुपालक भाइयों को बताया गया। पशुओं में परजीवी रोगों का प्रभावी प्रबंधन एवं स्वच्छ दुग्ध उत्पादन कर जानकारी दी गई।

इस संगोष्ठी में समूह की महिलाओं एवं पशुपालक भाइयों को दुग्ध के साथ साथ गोबर से वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन कर बाजार में बेंच कर आय को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। पशुपालक भाइयों को सलाह दी गई की अपने पशुओं का बिमा एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लेने हेतु निकटतम पशुचिकित्सालय से संपर्क करने की सलाह दी गई। इस संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत झीलपिपरिया के सरपंच मोहन पटेल, मुकेश सेंगर, गिरधारी चंद्रवंशी तथा ग्राम पंचायत के पशुपालक भाई एवं बहनो का सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *