क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

लोकायुक्त : कलेक्ट्रेट कार्यालय का बाबू 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू को 20 हजार घूस लेते हुए गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने के एवज में ग्रामीण से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त पुलिस योजना के तहत पीड़ित को 20 हजार रुपए रिश्वत लेकर बाबू के पास भेजा। इसके बाद लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी कार्रवाई सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ रविंद्र घोष को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन दिनों सिंगरौली जिले में पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है। य़ोजना का लाभ दिलवाने के एवज में बेलवार गांव निवासी हरी लाल शाह से बाबू ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी।

लोकायुक्त ने पीड़ित को गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू के पास 20 हजार देकर भेजा। पीड़ित ग्रामीण जैसे ही बाबू को 20 हजार रुपए घूस दिया, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त रीवा की टीम में कलेक्ट्रेट में कार्रवाई करने के बाद आरोपी रविंद्र घोसी को बैढ़न स्थित सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *