https://youtu.be/02UpgrTXwRw?
सिवनी। पड़ोसी जिले छिन्दवाड़ा ज़िले के चौरई वन परिक्षेत्र के हरदुआ स्थित खेत के कुएं में बाघ गिर गया।
वन अमले की टीम मौके पर पहुँची। बताया जा रहा सुबह अचानक लोगों ने कुए के पास बाघ की आवाज सुनी। और कुँए के पास जाकर देखा तो कुए के अंदर बाघ मौजूद था। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। फ़िलहाल वन अमला मौक़े पर पहुँच गया है। बाघ को निकालने रेक्सयू शुरू किया गया।
जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बबलू पटेल के हरदुआ चौरई स्थित खेत के कुँया में गिरा बाघ वन अमले की टीम मौके पर मौजूद।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।