अजब संयोग : जुड़वा भाइयों ने जुड़वा बहनों से की शादी, फिर जन्म लिए जुड़वा बच्चे

अनेक जगह कुछ अजब ही सहयोग देखने को मिलता है। वर्जीनिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जुड़वा भाइयों ने जुड़वा बहनों से शादी की और फिर उनके लगभग एक ही समय पर बच्चे हुए हैं।

वर्जीनिया की रहने वाली जुड़वा बहनें ब्रियाना और ब्रिटनी डीन (35) ने दो जुड़वा भाइयों जॉश और जेरमी से शादी की है। दोनों कपल्स के एक-एक बच्चे जैक्स और जेट हैं जिनकी उम्र में सिर्फ तीन महीने का अंतर है। जैक्स और जेट क्योंकि एक ही डीएनए से बने हैं, इसलिए भले ही रिश्ते में वह कजिन हों, लेकिन जेनेटिक लेवल पर वह भाई हैं। दो जुड़वा मां और जुड़वा पिता से पैदा होने वाले बच्चों को क्वाटर्नरी द्विन्स कहा जाता है। ये भी जुड़वा बच्चों का प्रकार है। पूरी दुनिया में इस तरह के लगभग 300 परिवार हैं। ब्रिटनी जिन्होंने जॉश से शादी की है और जेट की मां हैं ने कहा कि बच्चों की ये अनोखी परिस्थिति है और इस वजह से वह सामान्य कजिन से ज्यादा करीब हैं। दोनों बच्चों का जन्म 9 महीने से कम समय में हुआ था।

जेमी ने कहा कि मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे जेट मेरा ही बच्चा है और मुझे लगता है कि जॉश को जैक्स के बारे में भी ऐसा लगता होगा। उन्होंने कहा कि हम दोनों बच्चों को एक साथ पाल रहे हैं, ताकि वह एक ही परिवार की तरह रहें। जुड़वा बहनों की मुलाकात जुड़वा भाइयों से 2017 में एक उत्सव के दौरान हुई थी। ये उत्सव सिर्फ जुड़वा लोगों के लिए आयोजित किया गया था। दोनों भाइयों ने छह महीने बाद ही उनसे शादी का फैसला किया। कपल्स की शादी किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी थी, क्योंकि इनमें 15 जुड़वा लोग शामिल हुआ थे। उनकी शादी को टीवी पर भी ब्रॉडकास्ट किया गया था। दोनों भाइयों और बहनों ने अपनी शादी पर एक ही तरह के कपड़े पहने थे। जॉश और जेरेमी ने कसम खाई थी कि वह तभी शादी करेंगे जब उन्हें जुड़वा बहनें मिलेंगी। ऐसे संयोग कम ही देखने को मिलते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *