क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

मूलभूत सुविधाओं से वंचित लखनादौन की कॉलोनी, रहवासियों ने अधिकारी समेत सीएम से की शिकायत

https://youtu.be/k0E8AlS-GwQ

सिवनी/लखनादौन। कॉलोनाइजर द्वारा नए-नए नामों से कॉलोनी में उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दिए जाने सहित अन्य लोक लुभावने वादे कर महंगे दामों पर प्लाट को बेचा जाता है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखे जाने से प्लाट धारक व मकान मालिक अनेक समस्याओं से गुजर रहे हैं। इस मामले में उच्च अधिकारी से कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आते हैं, जिसके चलते जिले भर में नए-नए नामों से अवैध कालोनियों का निर्माण होते जा रहा है और वहां रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क, पार्क आदि से मेहरूम रहना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला लखनादौन के महावीर वार्ड क्रमांक-7 स्थित वन विद्यालय के सामने कि कॉलोनी में देखने को मिल रहा है।

कॉलोनीवासियों में विनोद गोल्हानी, सिद्धार्थ मेघ, राकेश चौकसे, संजय विश्वकर्मा, दुर्गेश तिवारी, अशोक कुमार जैन, प्रीतम, सुमन गोल्हानी, श्रीमती टीना सोनी, गिरीश चौकसे, दीपक चौकसे, सुनील, सुनीता आदि ने बताया कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। कॉलोनी में अभी तक पक्की सड़कें नहीं है। नालियां नहीं बनाई गई है जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी आसपास ही जमा हो रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है तथा कीचड़ गंदगी से जहां लोग परेशान हो रहे हैं वही जलजमाव के कारण मच्छरों की अधिकता से बीमारी भी फैल रही है। इसके साथ ही बिजली का स्थाई कनेक्शन नहीं मिलने के कारण लोगों को बिजली के लिए अस्थाई (टीसी) कनेक्शन लेकर काम चलाना पड़ रहा है। जिस का बिल काफी अधिक आता है। इस मामले में रहवासियों ने बताया कि यहां वर्तमान में लगभग 12 मकान बन चुके हैं तथा अन्य मकान निर्माणाधीन है वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 12 साल पहले कॉलोनाइजर ने यहां प्लॉट बेचे थे लेकिन बीते इन वर्षों में अभी तक यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण यहां रह रहे लोग खासे परेशान हैं। वहीं रहवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद लखनादौन समेत उच्चाधिकारी से कई बार की जा चुकी है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रहवासियों ने महावीर वार्ड स्थित उक्त कॉलोनी में सड़क, नाली, बिजली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *