देश मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा

माँ तुझे प्रणाम योजना में पीजी कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक जाहिर खान का हुआ चयन

सिवनी। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की, 1 16 वीं जयंती के, अवसर पर, दिनांक 23-24 जुलाई को, रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उद्घोषणा के अनुसार युवाओं, को अंतरराष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा में भेजा जायेगा। इस योजना को सफल बनाते हुए मध्यप्रदेश सरकार एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “माँ तुझे प्रणाम योजना” के अंतर्गत 23 अगस्त 2022 को जिले से चयनित प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा “वाघा व हुसैनी वाला बॉर्डर पंजाब” की अनुभव यात्रा में भेजा जा रहा है जिसमें सिवनी जिले के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक “जाहिर खान” भी सहभागिता करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत प्रतिभागी भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर वहाँ पर सैनिक किस प्रकार भारत की सीमा की रक्षा करते हैं, सैनिकों के जीवन को अपनी आंखों से देखकर अपने अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना को अनुभव करेंगे। इस शुभ यात्रा के लिए लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे ( जिला खेल युवा कल्याण विभाग सिवनी) ने प्रतिभागी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *