सिवनी। मदरसा सुमैय्या लिलबनात सिवनी में 75वी यौमे आजादी “अमृत महोत्सव” बड़े ही बहतमाम के साथ मनाया गया, शासन के निर्देश अनुसार 13 से 15 अगस्त 2022 तक “हर घर तिरंगा” घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा झण्डा लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं यौमे आजादी के उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मदरसा की छात्राओं द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज में “हुब्बुल वतनी एवं देशप्रेम” के गीतों और भाषण की प्रस्तुति की गई जो बड़ा ही सराहनीय रहा।
इस आयोजन में छात्राओं’ पेरेंट्स भी शरीक हुए व अत्याधिक प्रभावित हुए। प्रोग्राम की सफलता में टीचर्स व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।