सिवनी। इन दिनों जिले के अधिकांश गांवो में अवैध रूप से शराब बिक्री का काम जोरों पर है। गांव की किराना दुकान, पान ठेलो में शराब का भंडारण कर व्यापारी, दुकानदार धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं।
शनिवार की शाम 4.30 बजे विकासखंड धनोरा के अंतर्गत गांव कुड़ारी, मझगवां में किराना दुकान के संचालक दुर्गेश चौधरी (28) निवासी मझगवां को गांव की महिलाओं ने घेर लिया।
नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन कुड़ारी की महिलाओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की। साथ ही डायल 100 को की। डायल 100 के सैनिक विजेंद्र दुबे व पायलट राजेंद्र यादव मौके स्थल पर पहुंचे। जहां आक्रोशित महिलाओं को समझाया गया, वही दुकानदार दुर्गेश चौधरी की दुकान व दुकान के पीछे रखी शराब जप्त की।
यहां बड़ी मात्रा में मिली शराब को धनोरा थाने में जप्त कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन कुड़ारी समूह की शैल कुमारी उईके ने बताया कि गांव की दुकानों में शराब बिक्री की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी।
इस मामले की सूचना पुलिस अधिकारी व आबकारी अधिकारी को भी दी गई थी। शनिवार को महिलाएं एकत्रित हुई और पुलिस को सूचना देकर किराना दुकानदार दुर्गेश चौधरी की दुकान पहुंचे। जहां से पुलिस के समक्ष 14 बियर, 17 बियर छोटी, 40 पाव शारब, 3 रम पाव, 4 पाव ब्लू चिप, 61 पॉव देसी प्लेन शराब जप्त किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।