Breaking
21 Dec 2025, Sun

7 माह पूर्व अपहृत 8 माह की बालिका कु. मयूरी दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। थाना बरघाट में दिनांक 02 जनवरी 2022 को फरियादी ज्ञानीलाल ब्रम्हे निवासी साल्हे कोसमी थाना बरघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी दीपमाला मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो उसकी 07 माह की बच्ची कु. मयूरी को साथ लेकर बरघाट शहर मे घूमते फिरते रहती है। दिनांक 30 दिसंबर 2021 को इसकी पत्नी दीपमाला बच्ची मयूरी को लेकर बरघाट आई थी, जब फरियादी शाम को घर वापस आया तो उसकी विक्षिप्त पत्नी दीपमाला घर पर थी बच्ची उसक पास नहीं थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बरघाट में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 03/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट को अपहृता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

थाना बरघाट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपहृता की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किए गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान बरघाट शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही. कैमरे के फुटेज खंगाले गए जिनमें कुछ स्थानों पर फुटेज में एक हरे रंग की साड़ी पहनी महिला जिसने सफेद कपड़े से अपना मुंह बांधा हुआ था, अपहृता मयूरी की विक्षिप्त माँ दीपमाला ब्रम्हे का पीछा करते हुये पायी गई। फरियादी की बड़ी लड़की से पूछताछ पर पाया गया कि आरोपी महिला अपहृता की विक्षिप्त महिला का पीछा करते हुये उसके घर तक आई थी फरियादी के बच्चों को बिस्केट लाने पैसे देकर दुकान भेजा एवं फरियादी की पत्नी को पानी के बहाने घर के अंदर भेजकर कु. मयूरी उम्र 07 माह का अपहरण कर ले गई। विवेचना दौरान सीसीटीव्ही कैमरे में देखी गई संदिग्ध महिला का मुंह पर कपड़ा बंधा फोटोग्राफ, अपहृता बच्ची मयूरी के फोटोग्राफ पॉम्प्लेट तैयार कर शहर के विभिन्न स्थानों एवं बालाघाट, नागपुर, आने जाने वाली बसों में चस्पा किया गया। विवेचना टीम को सायबर से तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार 11.08.2022 को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम गुदमा की सुखवती कुमरे जो उसके पति नीरज सनोडिया के साथ नागपुर मे रहती है, उसके पास एक बच्ची है जो अपहृता के फोटो से मिलती जुलती है तथा त्यौहार पर वापस गांव आने वाले है। सुखवती कुमरे जो की मामले में पूर्व से ही संदेही है, को बरघाट पुलिस टीम द्वारा वर्राटोला समनापुर कान्हीवाड़ा में दबिश देकर पकड़ा गया जिसके कब्जे से अपहृता बच्ची को दस्तयाब किया गया । आरोपिया सुखवती कुमरे ने पूछताछ करने पर उसके पति नीरज सनोडिया के साथ मिलकर बच्ची का अपहरण करना बतायी जिस पर आरोपी नीरज सनोड़िया को उसके घर ग्राम परतापुर कोनियापार सिवनी से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सुखवती कुमरे पति नीरज सनोड़िया उम्र 36 वर्ष निवासी गुदमा थाना बरघाट सिवनी ।
  2. नीरज पिता जीयनलाल सनोड़िया उम्र 32 वर्ष नि. कोनियापार परतापुर, थाना कोतवाली सिवनी।

सराहनीय कार्य :- एसडीओपी बरघाट श्री शशिकांत सरेयाम, थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा, उपनिरी. सदानंद गोदेवार, सउनि सुबोध मालवीय, सउनि जयकुमार चौहान, प्र. आर. बालचंद, आर. 651 संजय, 249 राजेन्द्र, 593 मुकेश, 389 अजय म. आर. 592 शिवकुमारी, आर. चालक केसरीनंदन, सायबर सेल के आर. अजय बघेल, विनय रिया एवं मुखबिर का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *