Breaking
21 Dec 2025, Sun

रक्षाबंधन मनाने निकले पलारी के संतोष के घर हुई दिनदहाड़े चोरी

https://youtu.be/HwGqE3gKKsc

सिवनी। इन दोनों जिले भर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं चोरों से ना तो घर, दुकान सुरक्षित हैं और न ही मंदिर। विकासखंड केवलारी अंतर्गत पलारी चौकी क्षेत्र के पलारी तिगड्डा में रक्षाबंधन के दिन दिनदहाड़े चोरी होने से सनसनी फैल गई। मौके पर पलारी पुलिस पहुंच चुकी है शुक्रवार शाम 6 बजे तक पुलिस मौके पर खड़ी तफ्तीश में जुटी है व कार्यवाही जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी टिगड्डा शासकीय आईटीआई से लगे बिजली कार्यालय के ठीक सामने निवासरत संतोष मर्सकोले के घर में शुक्रवार को दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोला घर के दरवाजे पर लगे ताला को तोड़कर चोर अंदर घुसे और घर में रखे नगदी व जेवरात को पार किया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि घर के मुखिया संतोष मर्सकोले रक्षाबंधन पर्व के चलते सिवनी गए हुए थे। साथ ही घर पर किसी को रहने के लिए भी कहा था लेकिन त्यौहार के चलते वह भी कहीं आस-पास चला गया था।इसी बीच चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए घर से चोरों ने कितना माल पार किया है। इस कार्यवाही में पुलिस व परिजन जुटे हुए हैं, वहीं डॉग स्क्वाड टीम को भी बता दिया गया है। सिवनी से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट डॉग निकल चुकी है।

पुलिस अधिकारी के सरकारी आवास में हुई चोरी

सिविल लाइन जबलपुर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दंपत्ति के घर से लाखों रुपए कीमती सोने चांदी एवं हीरे के जेवर चोरी हो गए। यह वारदात उनके पुलिस लाइन स्थित घर में हुई अलमारी से जेवर चोरी होने पर पुलिस अधिकारी दंपत्ति उसके होश उड़ गए। दोनों ने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर संदेह व्यक्त किया है। जिसके बाद थाना सिविल लाइन में चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक एसआई सुमित मिश्रा एवं उनकी पत्नी एसआई जया तिवारी दोनों की पदस्थापना वर्तमान में थाना सिविल लाइन जबलपुर में है। दोनों पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में निवास करते हैं। 25 जुलाई को सुमित और जया ने अलमारी को चेक किया था तब उनके जीवन रखे हुए थे उसके बाद 10 अगस्त को उपनिरीक्षक जया तिवारी को अवकाश पर जाना था इसी बीच जांच के दौरान चोरी का पता चला।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *