मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पुरानी पेंशन क्रांति का हुआ आगाज

सिवनी। NPS और निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी लामबंध हो गए हैं। पडोसी राज्य राजस्थान,छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद मप्र में भी पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग कर्मचारी करने लगे है।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान (NMOPS) के बैनर तले विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरे देश में पुरानी पेंशन क्रांति की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है!!आज ही के दिन 1942 में गाँधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी.. देश सहित पुरे प्रदेश में भी NPS और निजीकरण भारतछोड़ो अभियान की शुरुआत हो रही है!

NMOPS की और से जारी विग्यप्ति में जिला सचिव गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया की मप्र में प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द दहेरिया के नेतृत्व में सिवनी जिले से पुरानी पेंशन क्रांति का आगाज हुआ है। कचहरी चौक में सैकड़ो कर्मचारियों ने एकत्र होकर पेंशन सत्याग्रह किया और सरकार कों शीघ्र पुरानी पेंशन लागु करने के लिय चेताया।
इसके लिए जिले स्तर से लेकर प्रान्त स्तर तक धरना प्रदर्शन करने के लिए सभी कर्मचारी तैयारी करने लगे है..
पेंशन सत्याग्रह के बाद सभी कर्मचारियों ने देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन कों सौपा।

कार्यक्रम में विपनेश जैन,कपिल सनौड़िया,गजेंद्र बघेल,बृजमोहन सनौड़िया, कमलेश परिहार,फारुख खान,सुनील तिवारी, रामकृष्ण दुबे,बृजमोहन बघेल, सुनील शुक्ला, पंकज तिवारी,सुरेन्द्र दुबे अनामिका बघेल, प्रेमलता शुक्ला मृदुला डोले और सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *