सिवनी/केवलारी। आज नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ तहसील शाखा केवलारी का शपथ ग्रहण समारोह बीआरसी भवन केवलारी मे मुख्य अतिथि हरीश लालवानी तहसीलदार एवं विशिष्ट अतिथि इमरान मंसूरी नायब तहसीलदार, आमंत्रित अतिथि रवि गोल्हानी अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ सिवनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों एवं अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अधिवक्ता बद्रीनारायण डोंगरे अध्यक्ष, अधिवक्ता राकेश सिंह राजपूत उपाध्यक्ष, अधिवक्ता प्रीतम सिंह राजपूत सचिव, अधिवक्ता मोती जंघेला सहसचिव, अधिवक्ता मनीष ग्यारसिया कोषाध्यक्ष, अधिवक्ता दिनेश्वर नाग पुस्तकालय प्रभारी सहित कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अशोक यादव, अधिवक्ता ख्याल सिंह देशमुख, अधिवक्ता महेश तिवारी, अधिवक्ता शिवधारी कावरे, अधिवक्ता अखिलेश दुबे, का फूल माला से स्वागत किया गया।
तत्पश्चात जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ तहसील शाखा केवलारी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अधिवक्ता रवि गोल्हानी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सिवनी एवं पूर्व अधिवक्ता अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अधिवक्ता अशोक यादव ने सारगर्भित उद्बोधन देकर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, राजस्व एवं जनपद विभाग के कर्मचारियों की सहभागिता रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।