शिक्षा सिवनी

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, सातवें वेतनमान सहित की अन्य मांग

सिवनी। आजाद अध्यापक संघ ब्लॉक शाखा केवलारी द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी के नाम वेतन वृद्धि के एरियर की राशि एवं कुछ शिक्षकों के सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का भुगतान कराए जाने हेतु तहसीलदार हरीश लालवानी को ज्ञापन सौंपा गया।

विकासखंड केवलारी के अंतर्गत कार्य शिक्षकों को वेतन वृद्धि की राशि के अंतर के एरियर का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है एवं कुछ शिक्षकों को सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का भुगतान भी नहीं किया गया है।

इस संबंध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा केवलारी की ओर से अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विकासखंड केवलारी के शिक्षकों की सहभागिता रही सुरेश साहू (तहसील अध्यक्ष ),योगेश मानेश्वर (ब्लॉक अध्यक्ष), जगदीश साहू (जिला उपाध्यक्ष), नरेश सोनी, रविंद्र क्षीरसागर ,रवि कुमरे, सुभाष बघेल, अंतराम नागोत्रा, छोटेलाल दुबे ,वसंतराव तेकाम, रघुनाथ पंचेश्वर ,संतोष राजपूत, राधेश्याम खुरसंगे ,शिवलाल तेकाम ,काशीराम चौरसिया, विनोद अवधिया, धानेश्वरी सोनी, राम कुमार उईके, कामता प्रसाद बैरागी, बसंत कुमरे आदि शिक्षक सम्मिलित हुए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *