सिवनी नगर पालिका परिषद सिवनी के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं नागरिकों में जगजागरूकता लाने के उद्देश्य से जनजागरण तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया कर्मचारियों ने अपने अपने वाहनों से रैली में भाग लिया। नगर पालिका के अधिकारी.कर्मचारियों ने आमजनों से हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता करने की अपील की।
तिरंगा वाहन रैली के पश्चात सीएमओ पूजा बुनकर एवं सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण तिवारी के निर्देशन में नगर के पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के सभी 1290 बच्चों ने बढचकर हिस्सा लिया एवं देशभक्ति से ओतप्रोत अपने मन में देशभक्ति भी भावना को जाग्रत करते हुए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारे लगाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं बहुत से बच्चे देश के महान नेताओं की वेशभूषा धारण किये नजर आये।
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता के लिए जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है इसी कड़ी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बुनकर एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियां के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।