सिवनी। श्री सार्वजनिक सिद्ध पीठ माता विंध्यवासिनी मंदिर बरघाट रोड सिवनी विंध्यवासिनी सेवाधाम में कल रविवार के दिन विंध्यवासिनी मंदिर से कांवड़ यात्रा श्रावण मास के शुभ पावन अवसर पर यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा विंध्यवासिनी मंदिर से आरंभ होकर शुक्रवारी बालस्वरूप हनुमान मंदिर से होते हुए दादू मोहल्ला माता दिवाला होते हुए मठ मंदिर में भगवान शिव जी का जल अभिषेक सभी भक्तों के द्वारा होगा उन्हें वहां से यात्रा आरंभ करके विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंचकर के यात्रा का समापन होगा यात्रा का समय दोपहर में 1:00 से 2:00 का टाइम रखा गया है।
अतः सभी धार्मिक श्रद्धालु गण सभी धर्म प्रेमियों से मेरा विशेष आग्रह है कि आप अनन्य संख्या में मंदिर में उपस्थित होकर के कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर के धर्म लाभ प्राप्त करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।