सिवनी/भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ( EOW) की जबलपुर की टीम ने नगर निगम जबलपुर के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर छापामार कार्रवाई की। वहीं भोपाल में EOW छापे के दौरान क्लर्क ने खा लिया जहर, अभी तक 85 लाख कैश मिले हैं।
जबलपुर की कार्यवाही में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका गोपनीय सत्यापन उप निरीक्षक विशाखा तिवारी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर से कराया गया था। गोपनीय सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री श्री शुक्ला को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया । अतः धारा 13 ( 1 ) बी , 13 ( 2 ) भ्रनिअ . 1988 संशोधित अधिनियम , 2018 के अंतर्गत् अपराध क्रमांक -75 / 22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी , प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान दिनांक 3/8 / 2022 को विधिवत् मान न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर प्रातः आरोपी के निवास स्थान रतन नगर , जबलपुर में प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई जो जारी है।
वहीं भोपाल में EOW छापे के दौरान क्लर्क ने खा लिया जहर, अभी तक 85 लाख कैश मिले,
भोपाल में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क के घर EOW ने छापा मारा। छापे के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने जहर खा लिया। अभी तक करोड़ों की संपत्ति उजागर हो चुकी है। केसवानी के घर अभी भी EOW की कार्रवाई चल रही है। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में क्लर्क हीरो केसवानी के घर से अब तक 85 लाख कैश और 12 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है। इसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब तक 3 कार, 1 स्कूटर, बैरागढ़ में डेढ़ करोड़ के मकान का पता चला है। सतपुड़ा भवन में 6वीं मंजिल पर इनका दफ्तर है। अभी केसवानी आयुष्मान भारत योजना और स्वशासी संस्था सेक्शन का काम देख रहे थे। जहर पीने के बाद केसवानी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।