प्रभारी मंत्री,पुलिस अधीक्षक एवं अति.पुलिस अधीक्षक अहित विधायक को सौंपा ज्ञापन
सिवनी। हरियाली महोत्सव के दिनांक 31 जुलाई के आयोजन में ग्राम पलारी के चूना भट्टी क्षेत्र में उनके साथ कि गई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। 15 समूह साथियों की अधिकांश महिलाओं द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम विधायक को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की गई कि वे अब असुरक्षा महशूस कर रही हैं एवम उनकी जान माल को खतरा है।
महिलाएं शासन द्वारा संचालित श्री गणेश स्वयं सहायता समूह व ॐ नमः शिवाय स्वयं सहायता समूह का संचालन करते हैं,दिनांक 31 जुलाई को 2022 को दोपहर 12 बजे से हमारे समूह संगठन द्वारा हरियाली महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत पलारी के चूना भट्टी के शास शाला प्रांगढ में किया गया था। जिसमे शासकीय विभाग के डीपीएम मैडम सहित समाजसेवी महिलाओं को बुलाया गया था। कार्यक्रम समाप्ति के दौरान ग्राम की एक महिला द्वारा हमारे टेंट में आकर अपशब्द कहे।
जब श्रीमती रोशनी राउत द्वारा पूछा गया कि गाली क्यों बक रही हो तो श्रीमती बरमैया ने मुझ(ज्योति राउत) से मारपीट करना शुरू कर दी। बीच बचाव करने जब श्रीमती जगदीश और अन्य महिलाएं आईं तो मुझे भी (श्रीमती सोमती भारती) पर सीने में जोरदार मारपीट की गई, हम दोनों को काफी चोटें आईं। पीड़ित महिलाओं में श्रीमती रोशनी राउत, श्रीमती सोमती भारती एवं सभी समूह साथी महिलाएं, ग्राम संगठन पलारी छिड़िया सिवनी ने पुलिस अधिकारी को शिकायत कर शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।