क्राइम सिवनी

संतोष दुबे के घर हुई चोरी, नगदी, जेवरात किया पार

https://youtu.be/mgEC5MfuUds

सिवनी। कोतवाली के ठीक सामने नेता सुभाष चंद्र बोस स्कूल में तीन कंप्यूटर चोरी के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। वही हाल ही में न्यायधीश ने कोतवाली थाना प्रभारी को एक अलग मामले में जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही शहर समेत जिले भर में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है। नगर के जबलपुर रोड स्थित अकबर वार्ड एकता कॉलोंनी एलआईसी के सामने डॉक्टर त्रिवेदी के नवनिर्मित क्लीनिक के पीछे निवासरत शिक्षक संतोष दुबे के घर पर रविवार सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने घर का पूरा सामान बिखेर कर रख दिया। चोरी कितनी हुई है फिलहाल इसकी जानकारी परिजनों के आने के बाद ही पता चल सकेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर सलिल त्रिवेदी के निवास व क्लीनिक के पीछे निवासरत शिक्षक संतोष दुबे पत्नी मधु व बच्चे तीर्थ यात्रा में उज्जैन गए हुए हैं। वही रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने संतोष दुबे के घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर अलमारी के लॉक तोड़ा। जहां वहां रखे नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने घर का सामान भी बिखेर दिया है। इस मामले की शिकायत भैरोगंज निवासी रमेश पाठक ने कोतवाली पुलिस में दी है। भैरोगंज परतापुर रोड रामनगर के समीप निवासरत नितिन बुक डिपो के घर पर दो दिन पहले दिनदहाड़े चोरी हुई। वही रविवार को मंगलीपेठ इलाके में भी चोरी हुई है। गांव केंकड़ा में एक रात में तीन घर में चोरी हुई। देवरी में भी चोरी हुई आज तक कोई पता नहीं।

वही संतोष दुबे के घर हुई चोरी में प्रारंभिक जानकारी में परिजनों ने बताया कि चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात नगदी से हाथ साफ किया है।

इसके साथ ही नागरिकों ने बताया कि शहर में हुई अनेक चोरियों का पर्दाफाश भी पुलिस ने अभी तक नहीं कर पाया है जिसके चलते पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

नागरिकों ने मांग की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगे। साथ ही पूर्व में हुई चोरियों के मामले में जिन घरों, दुकानों में चोरी हुई है उनकी शीघ्र पतासाजी कर पीड़ितजनों को चोरों द्वारा चोरी की गई सामाग्री प्रदाय की जाए।

हाईटेक हो गए चोर – इस मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने बताया कि वर्तमान में चोर भी चोरी करने से पहले अपने हाथों में दस्ताने पहन लेते हैं जिसके चलते फिंगरप्रिंट भी नहीं मिल पा रहे हैं।

नाले तक गया पुलिस डॉग – अकबर वार्ड एकता कॉलोनी निवासी शिक्षक संतोष दुबे के घर जब पुलिस डॉग अंदर से बाहर निकला तो घर के पास बहने वाला नाला तक चोर जहाँ से फरार हुए वहाँ तक गया। नाला में बहने वाले पानी के कारण डॉग आगे तक नही जा सका।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *