सिवनी। 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के रिटायर्ड रेल सेवकों को भारत सरकार “आजादी का अमृत महोत्सव ” के अवसर पर 20 ग्राम का स्वर्ण लेपित चांदी का सिक्का देकर सम्मानित करेगी।
भारत सरकार/भारत सरकार रेल मंत्रालय/रेलवे बोर्ड रेलवे बोर्ड/रेलवे बोर्ड मंत्रालय
ई(जी) 2021/सीएल-4/1 पुल
नई दिल्ली-110001, दिनांक 28.07.2022
महाप्रबंधक/डीजी/सीएओ सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयां, सभी केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थान। कोर, मेट्रो रेलवे और आरडीएसओ।
विषय: भारत के 75 वर्ष के अवसर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का अभिनंदन
15 अगस्त, 2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत स्वतंत्रता।
हमारे देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उत्सव के अवसर पर संस्कृति और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में खुद को प्रतिष्ठित करने वाले 75 वर्ष के सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को विशेष पदक प्रदान करने के संबंध में बोर्ड के दिनांक 27.10.2021 के समसंख्यक पत्र की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है। 15 अगस्त, 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत
बोर्ड ने फैसला किया है कि रेलवे स्वर्ण मढ़वाया रजत पदक (लगभग 20 ग्राम वजन) खरीद सकता है, जिसमें एक तरफ भारतीय रेलवे के प्रतीक के साथ स्वतंत्रता के 75 वर्ष और दूसरी तरफ आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो और एक मौद्रिक मूल्य से अधिक नहीं है। 2125/- प्रति पदक और देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उत्सव के अवसर पर अपने संबंधित रेलवे के सभी पात्र सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को, जो ऊपर उल्लिखित बोर्ड के पत्र दिनांक 27.10.2021 में निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं, को प्रस्तुत करते हैं। 15 अगस्त, 2022 को।
इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जा रहा है।
हरीश चंदर) निदेशक स्था. (सामान्य) रेलवे बोर्ड
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।