https://youtu.be/De5zCm9FKu0
सिवनी। नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में शनिवार को लगभग 10:30 बजे थोक सब्जी मंडी में अंदर प्रवेश करने वाले वाहन और अंदर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए बनाए गए दो अलग-अलग गेट में से एक गेट में ताला जड़ दिए जाने व एक गेट से ही आवाजाही किए जाने के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई। एक गेट पर जब बाहर से आने वाले वाहनों का सिलसिला लगातार बना रहा उस स्थिति में अंदर सब्जी खरीदी करने व खाली वाहनों के निकलने के बाद अपने गंतव्य की ओर अंदर से बाहर निकलने वाले वाहन चालको के लिए रास्ता ही नहीं मिल रहा था। ऐसी स्थिति में यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। वही एक समाजसेवी तारेश अग्रवाल द्वारा इस मामले में तत्काल आपत्ति उठाई गई जिसके बाद 10:45 पर दूसरे गेट में लगा ताला खोला गया। जिसके चलते दूसरे गेट से वाहनों की निकासी हुई। जिससे यहां लगा जाम हटा।
इस मामले में नागरिकों ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में अभी भी वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इसके साथ ही सड़क के किनारे जमीन में बैठकर जगह-जगह बेतरतीब ढंग से सब्जी बेचे जाने और उनके द्वारा अतिक्रमण किए जाने से मार्ग पर ही खरीदी बिक्री का काम भी होता है जिससे थोक सब्जी मंडी में किसानों द्वारा बड़े वाहनों में लाई गई सब्जी को अंदर तक पहुंचाने के लिए ना तो उचित स्थान मिल पाता है और न ही अंदर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए उचित मार्ग मिल पाता है। दोनों तरफ सब्जी विक्रेता और खरीदारों की भीड़ होने के कारण अक्सर यहां वाहन चालकों को अपने वाहन अंदर से बाहर और बाहर से अंदर लाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते अब यहां जाम की स्थिति निर्मित होने लगी है।
वही शनिवार को थोक सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार में लगे दो गेट में दाएं हाथ के गेट को ही खोला गया था तथा दूसरे गेट में ताला जड़ दिया गया था। एक गेट से ही वाहनों की आवागमन वाहनों के आवागमन के लिए खोले जाने से यहां छोटे-बड़े वाहनों को निकलने में काफी असुविधा हुई जिसके चलते विवाद की स्थिति निर्मित हुई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।