सिवनी। थाना बंडोल में दिनांक 27.07.2022 को रात्री 10/00 बजे प्रार्थिया राजवती इनवाती पति सुशील इनवाती उम्र 23 साल निवासी जटलापुर ने सूचना दी कि इसकी 08 साल पहले सुशील इनवाली निवासी जटलापुर से शादी हुई थी पति सुशील इनवाती आये दिन शराब पीकर झगडा विवाद करता था इस कारण एक साल से अपनी नाबालिक बच्ची को लेकर अपने पिता के घर भोगाखेड़ा में आकर रहने लगी।
इसका पति सुशील इनवाती दि.27.07.2022 को शाम 06/00 बजे शराब पीकर आया और गाली गलोच कर विवाद किया जिसे समझाने पर मकान के बाहर आंगन मे चला गया था. बच्ची घर में सो रही थी। यह काम धंधा मे लग गई कुछ देर बाद नाबालिक बच्ची उम्र 2 साल की विस्तर पर नहीं दिखी एवं पति भी नहीं दिखा तो इसने व परिवार वालो ने आसपास काफी तलाश किये कोई पता नहीं चला है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 363 ताहि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सूचना से थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेडर व्दारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव व अति.पु. अधी. सिवनी श्री श्याम कुमार मरावी के मार्गदर्शन में व एसडीओपी सिवनी श्री भगतसिंह गोठरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बंडोल बढ़ारा थाना स्तर पर टीम गठित कर रात भर नावालिक लड़की की सघनता से तलाश की गई आज प्रातः 08/00 बजे नाबालिक लडकी की उसके पिता सुशील इनवाती के साथ बंडोल में रिश्तेदार के घर से दस्तयाब किया गया. सुशील इनवाती स्वाग बताया गया कि पत्नि राजवती बच्ची से बात नहीं करने देती थी इसलिये पत्नि को बिना बताये बच्चों का खिलाने के लिये रिश्तेदार के घर लेकर आ गया था। नावालिक लड़की को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया बंटी के मिलने पर माँ बहुत खुश नजर आई। बात पुलिस की कार्यवाही की परिवार जन व आमजन सभी काफी तारीफ कर रहे है।
सराहनीय कार्य:-थाना प्रभारी खंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि वी.एस प्रजापति, जसवंत सिंह, सुमेरचन्द उईक, प्र. आर. अमर उईके, आर. विश्राम धुर्वे, दीपेश रघुवंशी
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।