सिवनी। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि संजय सरोवर जलाशय भामगढ़ का वर्तमान जलस्तर 516.89 मीटर है। जलस्तर तथा जल संग्रहरण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर गुरूवार 28 जुलाई को रात्रि 9 बजे से बांध के 2 गेट एक-एक मीटर खोले जाऐंगे, जिससे 10 हजार घन फिट जल की निकासी की जाएगी।
जिले में 684.6 औसत मि.मी.वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 28 जुलाई तक जिले के कुल 8 विकासखण्डों में 684.6 औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी में 721.2 मि.मी., कुरई में 761.0 मि.मी., बरघाट में 848.0 मि.मी., केवलारी में 643.3 मि.मी., छपारा में 731.0 मि.मी., लखनादौन में 555.9 मि.मी., धनौरा में 577.4 मि.मी. तथा घंसौर विकासखण्ड में 639.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 5476.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि विगत 28 जुलाई 2021 को जिले में कुल 3314.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

