सिवनी। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 27.7.2022 को कोविड-19 बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
दिनांक 27.7.2022 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के सचिव श्री विकास शर्मा के निर्देशन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के तत्वाधान में कोविड-19 बूस्टर डोज (टीकाकरण शिविर) का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्रीमान मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं मार्ल्यापण कर किया गया।
शुभारंभ में न्यायालय से समस्त न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी से श्रीमती दीपिका ठाकुर व स्टॉफ उपस्थित थे। शुभारंभ पश्चात् जिला अधिवक्ता संघ के सभाकक्ष में कोविड-19 बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर में जिला न्यायालय सिवनी से न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 160 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।