देश मध्य प्रदेश सिवनी

पीजी काॅलेज के हिंदी विभाग में हुआ चंद्रशेखर आज़ाद जयंती का आयोजन

https://youtu.be/JTyS7sEy-5w

अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान को किया याद

सिवनी। पीजी काॅलेज के हिंदी विभाग में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 116 वीं जयंती का आयोजन हुआ,  जिसमें विद्यार्थियों ने उनके क्रांतिकारी जीवन और देश की स्वतंत्रता के लिए उनकी कुर्बानी को याद किया ।
प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित जयंती कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डाॅ रविशंकर नाग ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद की जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है। आज देश को ऐसे ही सपूतों की ज़रूरत है।  एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ सविता मसीह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि ग्राम भाबरा की मिट्टी के दर्शन कर वे खुद को गौरवान्वित महसूस करतीं हैं। 
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डाॅ ज्योत्स्ना नावकर ने जागरण गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर दिया।  वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डाॅ सीमा भास्कर ने कहा कि  जीवन में वे ही लोग महान बनते हैं जो आत्म-संतुष्टि के लिए काम करते हैं। चंद्रशेखर आज़ाद जी का जीवन इस कथन को चरितार्थ करता है। कहा कि भारत भूमि की आज़ादी के लिए चंद्रशेखर आज़ाद  अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। 
स्वाधीनता सेनानियों का पुण्य स्मरण हमारा राष्ट्रीय और नैतिक कर्तव्य
कार्यक्रम में प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन के उच्च आदर्शों को हृदय में संजोना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। इसलिए, आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाली शहीद पुण्यात्माओं का स्मरण कर उनका अनुसरण करना हमारा नैतिक और राष्ट्रीय धर्म है। अमर शहीद च॔द्रशेखर आज़ाद का जीवन-दर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम में एम ए की छात्रा पलक जाम्भुलकर और नेहा वैश ने देशभक्ति गीत तथा शशिशेखर दीक्षित ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। छात्रा  पुष्पा परते, कुसुमलता सनोडिया, छात्र चंद्रभान सिंह, तथा विवेक कुमार विश्वकर्मा ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर  अपने विचार रखे। कार्यक्रम में,  एमए हिन्दी के छात्र दीपांशु हेडाऊ और अनिरूद्ध चंद्रवंशी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से युवा विद्यार्थियों में जोश भर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एल्युमनी शिव कुमार यादव ने किया। शिक्षक डाॅ सुनील कुमार मिश्रा तथा विजेन्द्र बरमैया ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में एमए हिंदी के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाॅफ की सक्रिय उपस्थिति रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *